लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम में मार्च महीने की रैंकिंग में पटना जिला को मिला 8वाँ रैंक, फ़रवरी में मिला था 12वाँ रैंक

लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम में मार्च महीने की रैंकिंग में पटना जिला को 8वाँ रैंक मिला है।पिछले महीने फ़रवरी में जिला को 12वाँ रैंक प्राप्त हुआ था ।

8 % आवेदन समय सीमा के बाद निष्पादित हुए

मार्च महीने में 92% आवेदनों को नियत समय-सीमा के अंदर निवारण किया गया एवं मात्र 8% आवेदन समय सीमा के बाद निष्पादित हुए ।March महीने में 88% लोक प्राधिकार सुनवाई के दौरान लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के समक्ष उपस्थित हुए पिछले महीने में कुल दो लोक प्राधिकारों के विरुद्ध दंड अधिरोपण की भी कार्रवाई की गई थी ।

कोरोना कंट्रोल रूम की स्थापना

जिला स्तर पर कोरोना कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है जो जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र छज्जुबाग में कार्यरत है। इसके सुचारू संचालन हेतु तीन पालियों में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता विशेष कार्यक्रम श्री अरुण कुमार झा हैं। इसके माध्यम से कोरोना मामलों से संबंधित शिकायत /सूचना/परामर्श संबंधी कार्य की मानिटरिंग प्रतिदिन की जा रही हैं।

कोरोना कंट्रोल रूम का दूरभाष नंबर

0612-2219090

0612-2219055

0612-2249964

0612-2219080

0612-2219033

0612-2247015