डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने RJD पर किया पलटवार, लालू को बताया जोकर तो तेजस्वी को नौटंकीबाज

महागठबंधन की महारैली में राजद सुप्रीमो लालू यादव के पीएम मोदी पर किए गए हमले पर बीजेपी आक्रामक दिख रही है। डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने आरजेडी के नेताओं पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा जिस पीएम को दुनिया के सभी देशों में सम्मान दिया जा रहा है, उनके खिलाफ की गई टिप्पणी कहीं से भी जायज नहीं है। प्रधानमंत्री को तुम- ताम से संबोधित करना राजनीतिक भाषा कतई नहीं हो सकती है। वो कौन होते हैं किसी के धर्म और जाति का सर्टिफिकेट बनाने वाले? इन लोगों ने तुष्टिकरण की राजनीति से तथा माई समीकरण का नाम लेकर लोगों के बीच उन्माद पैदा किया।

विजय सिन्हा ने कहा कि लालू यादव जी मानसिक रूप से बीमार हो गये हैं। भ्रष्टाचार के आरोप में माननीय न्यायालय द्वारा दोषी ठहराए गए हैं। अस्वस्थ्य जीवन जी रहे हैं, वह थक चुके हैं, चाहते थे कि उनका बेटा मुख्यमंत्री बने, सपना पूरा नहीं हुआ। आज देश की 140 करोड़ जनता नरेंद्र मोदी जी का परिवार है और देश के साथ-साथ विदेशों में भी मोदी जी का परचम लहरा रहा है। तेजस्वी यादव के बयान पर विजय सिन्हा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने सहयोगियों का सम्मान करती है और बीजेपी अपने भाई से दोस्ती निभाने के लिए हर संभव कोशिश करती है।