नीतीश का कोरोना की जंग में बड़ा फैसला: बिहारियों के जीवन रक्षा के लिये, अहमदाबाद से विशेष विमान से लाया जायेगा ‘रेमेडिसिविर’ इंजेक्शन

बिहार में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ते जा रहा है। राजधानी पटना की स्थिति तो और भी भयावह हो गई है। कोरोना संक्रमित मरीज इलाज कराने के लिए भटक रहे हैं लेकिन अस्पताल में बेड फुल हैं। बिना इलाज के ही लोग मर रहे हैं। ऑक्सीजन एवं दवाओं की घोर किल्लत है। रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी की जा रही है। इसी बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य विभाग को बड़ा आदेश जारी किया है।

जिसमे कहा गया है कि अब राज्य सरकार अहमदाबाद विशेष विमान भेजेगी और वहां से रेमेडिसिविर दवा लाया जाएगा। इस संबंध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आदेश दिया है। उन्होंने कहा है कि विशेष विमान भेजकर अहमदाबाद से 14000 रेमेडि शिविर दवा शीघ्र लाएं। मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से यह जानकारी दी दई है। गौरतलब है कि इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि #कोरोना महामारी से बिहारवासियों को बचाने के प्रयासों में आपका सक्रिय सहयोग महत्वपूर्ण है। हम सब मिलकर संग, कोरोना से जीतेंगे जंग।