तेजस्वी ने CM नीतीश कुमार को दिया अल्टीमेटम, कल शाम तक विधायक की नहीं हुई गिरफ्तारी तो सभी RJD MLA जाएंगे गोपालगंज 

बिहार के गोपालगंज में ट्रिपल मर्डर को लेकर सरकार और विपक्ष में वयानबाजी तेज हो गई है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि सरकार की संरक्षण में RJD कार्यकर्ताओं की हत्या करायी जा रही है। तेजस्वी यादव लगातार इस मामले में आरोपी जेडीयू विधायक पप्पू पांडये की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

JDU विधायक की गिरफ्तारी क्योंं नहीं हुई

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके गोपालगंज मामले पर सरकार को घेरा. तेजस्वी यादव ने साफ तौर पर कहा कि गोपालगंज ट्रिपल मर्डर केस में FIR दर्ज होने के बाद भी JDU विधायक की गिरफ्तारी क्योंं नहीं हो रहा है. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि विधायक सीएम के करीबी हैं इसलिए उसे बचाया जा रहा है.

मुख्यमंत्री को आगे आकर  देनी चाहिए बयान

तेजस्वी यादव ने कहा कि कल शाम तक अगर जेडीयू विधायक की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वो सभी विधायकों को लेकर गोपालगंज जाएंगे. उन्होंने कहा कि सरकार के संरक्षण में विधायक को बचाया जा रहा. सृजन और बालिका गृह में भी बचाया गया था. मुख्यमंत्री को इसमें आगे आकर बयान देना चाहिए.