PM नरेंद्र मोदी पहुंचे रकाब गंज गुरुद्वारा, गुरु तेग बहादुर को दी श्रद्धांजलि, सिखों के नौंवे गुरु थे तेग बहादुर

सिखों के 9वें गुरु तेग बहादुर का शहीदी दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह सुबह अचानक दिल्ली स्थित गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब पहुंचे और सिखों के 9वें गुरु तेग बहादुर को श्रद्धांजलि दी। वहीं पंजाब और हरियाणा के किसानों के आंदोलन के बीच पीएम मोदी का गुरुद्वारा रकाब गंज पहुंचना बहुत अहम माना जा रहा है. जिस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुद्वारा रकाब गंज पहुंचे, उस दौरान ना ही कोई पुलिस बंदोबस्त किया गया था और ना ही आमजन के लिए यातायात अवरोध लगाए गए।

मोदी ने शहीदी दिवस पर पंजाबी में किया ट्वीट

प्रधानमंत्री मोदी ने सिख गुरु के शहीदी दिवस पर पंजाबी में ट्वीट किया। साल 1621 में जन्मे सिखों के नौवें गुरु तेगबहादुर 1675 में दिल्ली में शहीद हो गए थे। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘श्री गुरु तेग बहादुर जी का जीवन साहस और करुणा का प्रतीक है। महान श्री गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस पर मैं उन्हें नमन करता हूं और समावेशी समाज के उनके विचारों को याद करता हूं।’

दसवें गुरु गोविंद सिंह के पिता भी थे तेग बहादुर

गुरु तेग बहादुर सिखों के 9वें गुरु थे। 17वीं शताब्दी (1621 से 1675) के दौरान उन्होंने सिख धर्म का प्रचार किया। वे दसवें गुरु गोविंद सिंह के पिता भी थे। सिखों के गुरु के तौर पर उनका कार्यकाल 1665 से 1675 तक रहा। उन्होंने धर्म का प्रचार करने के लिए पूरे उत्तर और पूर्वी भारत का भ्रमण किया। उन्होंने मुगल साम्राज्य के अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद की थी। अपने अनुयायियों के विश्वास और धार्मिक स्वतंत्रता और अधिकारों की रक्षा के लिए उन्होंने अपने प्राणों का बलिदान कर दिया था। इसी कारण उन्हें हिंद दी चादर भी कहा जाता है।