बिहार में भीषण गर्मी और लू को लेकर राहत भरी खबर है। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की तरफ से जारी अलर्ट के मुताबिक अगले 6 मई से लेकर 11 मई तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक, आगामी 6 मई से 11 मई के बीच मौसम करवट लेगा और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी। इस बीच आसमान में बादल गरजेंगे और बिहार के सभी जिलों में आंधी तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है। इस दौरान भीषण गर्मी और हिट वेव से राहत मिलेगी, तापमान में 10℃ से 12℃ तक होगी गिरावट हो सकती है। 42℃ से तापमान लुढकर 29℃ तक पहुंचने की संभावना है।
पूरे राज्य में पूर्वा का प्रवाह बढ़ने से अधिकांश भागों में 6 मई से 11 मई के दौरान राज्य के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है। इस दौरान मेघगर्जन और वज्रपात की भी संभावना है। मौसम विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि वे अपनी फसल को सुरक्षित कर लें। आईएमडी ने राज्य के लोगों से अपील की है कि वे आपदा प्रबंधन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें
You must be logged in to post a comment.