राजद के बाहुबली नेता शहाबुद्दीन को तिहाड़ पहुंचाने वाले चंदा बाबू का निधन, कई दिनों से चल रहे थे बीमार

बिहार में सीवान के चर्चित तेजाब कांड में शामिल राजद के पूर्व सांसाद मो. शहाबुद्दीन को तिहाड़ पहुंचाने वाले चंद्रकेश्वर प्रसाद उर्फ चंदा बाबू का निधन हो गया. बुधवार को चंदा बाबू ने बड़हरिया स्टैंड स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली. चंदा बाबू लंबे वक्त से बीमार थे, जिसके बाद बीते दिन हृदय गति रुकने से अस्पताल में उनका निधन हो गया. उनके निधन के बाद घर पर सांत्वना देने वालों का ताता लगा है.

2004 में बहुचर्चित तेजाब कांड में चंदा बाबू के तीनों बेटों की हुई थी मौत

वर्ष 2004 में बहुचर्चित तेजाब कांड में चंदा बाबू के तीनों बेटों की मौत हो गई थी. इसी के बाद उन्होंने अकेले दम पर शहाबुद्दीन के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ी थी. शहाबुद्दीन पर अन्य भी कई हत्या के मामले थे, जिसके बाद 2005 में उन्हें दिल्ली से पकड़ा गया था और जेल की हवा खानी पड़ी थी.