CM नीतीश कुमार ने किया राज्य के पहले ‘कलरव’-राज्य पक्षी महोत्सव का उद्घाटन

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जमुई के नागी-नकटी जलाशय में राज्य के पहले पक्षी महोत्सव का शुभारंभ किया. इसमें देश भर के प्रसिद्ध पक्षी विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं. वे 12:00 बजे नागी पक्षी आश्रयणी पहुंचे. तदुपरांत पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा निर्धारित कई कार्यक्रमों में भाग लिया.

नागी-नकटी पक्षी आश्रयणी पर कॉफी टेबल बुक का उद्घाटन

नागी पक्षी आश्रयणी में मुख्यमंत्री राजकीय पक्षी महोत्सव का विधिवत शुभारंभ करने के साथ-साथ 20 लाख की लागत से निर्मित आधुनिक संचेतन केंद्र का भी उन्‍होंने उद्घाटन किया. पक्षी विशेषज्ञ विशेष जानकारी से लोगों को अवगत कराया. सीएम ने उद्घाटन कार्यक्रम के बाद साइकिल रैली को रवाना किया. साथ ही पक्षी गांव में जाकर पक्षियों को देखा. नागी-नकटी पक्षी आश्रयणी पर कॉफी टेबल बुक का उद्घाटन किया.