बिहार के भागलपुर में मिला कोयला का बड़ा भंडार, क्या बिहार में अब उद्योग हो पाएंगे विकसित?

खबर है बिहार के भागलपुर से जहां ब्लैक डायमंड का विशाल भंडार मिला है। जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने कहलगांव इलाके में करीब 261 एकड़ जमीन के नीचे कोयले का विशाल भंडार पाया है।

बता दें कि सर्वे में माधोरामपुर गांव में जमीन से 350 फीट नीचे की गई खुदाई में मिले कोयले को गुणवत्ता जांच के लिए धनबाद भेज दिया गया है। कोयले की क्वालिटी का पता लगने के बाद इस एरिया को कोल ब्लॉक घोषित कर दिया जाएगा।

इससे पहले 2018 में कहलगांव के कई इलाके… सिंघाडी, गंगारामपुर, नवादा, मंसूरपुर गांव में कोयला की संभावना जतायी गई थी। वहीँ इसी वर्ष पीरपैंती के 48 गांवों में भी कोयले का भंडार मिला था। जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की टीम ने चंडीपुर पहाड़ के सर्वे में फायर क्ले और सिलिका का भी विशाल भंडार पाया है। अभी भी टीम इन गांवों का सर्वे कर ही रही है।

आपको बता दें कि जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की टीम में शामिल विशेषज्ञों ने बताया कि 2018 में मिले कोयले की क्वालिटी जी-3 से लेकर जी-14 तक की थी। ये क्वालिटी उत्तम मानी जाती है। इन इलाकों में विशाल खनिज भंडार होने का सर्वे 2012 में शुरू हुआ था।