बिहार के शेखपुरा में निगरानी विभाग की टीम ने एक सर्किल इंस्पेक्टर पदाधिकारी को घूस लेते गिरफ्तार किया है। निगरानी विभाग को मिली एक शिकायत के बाद विभाग के अधिकारियों ने पंचायत भवन में छापेमारी कर बरबीघा के सर्किल इंस्पेक्टर संजीव कुमार और सोनी अमीन को 70000 रुपये घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा। गिरफ्तार दोनों लोगों को टीम अपने साथ लेकर पटना के लिए निकल गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचायत भवन कानूनगो और अमीन द्वारा कार्य किए जाने के लिए मोटी राशि वसूल करने का मामला सामने आ रहा था। सर्वे में जमीन का ब्योरा चढ़ाने के लिए अधिकारियों द्वारा यह राशि वसूले जाने की बात कही जा रही है। इसी को लेकर निगरानी विभाग में शिकायत दर्ज करायी गई थी। जिसके बाद निगरानी के अधिकारियों ने यह कार्रवाई की। पिछले दिनों सर्वे के लिए रुपया लेने के विरोध में किसानों ने जिला स्तर पर आंदोलन भी किया था।
You must be logged in to post a comment.