बिहार के सरकारी कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर,राज्य कर्मियों को अप्रैल महीने की सैलरी आज से मिलनी शुरू हो जाएगी…

नीतीश सरकार ने पिछले ही दिनों यह आदेश जारी किया था कि ईद के मद्देनजर रखते हुए अप्रैल महीने की सैलरी पहले दी जाएगी। इसको लेकर वित्त विभाग के तरफ से निर्देश जारी किया गया है। वित्त विभाग के सचिव (संसाधन) लोकेश कुमार सिंह ने राज्यपाल के प्रधान सचिव, विधानसभा और परिषद के सचिव, पटना हाइकोर्ट के महानिबंधक,सभी विभाग के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव, सभी विभागाध्यक्ष, प्रमंडलीय आयुक्त, डीएम, कोषागार पदाधिकारी को सोमवार को निर्देश जारी किया। निर्देश में कहा गया है कि राज्य सरकार के वैसे अराजपत्रित और राजपत्रित कर्मी जिनके वेतन की निकासी स्थापना विपत्र से की जाती है, को संबंधित माह के अंतिम कार्य दिवस पर वेतन भुगतान किया जाता है। लेकिन, सरकार ने ईद को देखते हुए सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों को अप्रैल का वेतन भुगतान 18 अप्रैल से करने का निर्णय लिया है।

आपको बता दे कि, नीतीश सरकार सरकारी दफ्तरों में काम करने वाले मुस्लिम कर्मचारियों को रमजान के दौरान 1 घंटे पहले ड्यूटी खत्म करने की छूट भी देती है। यह व्यवस्था पहली बार साल 2022 में शुरू की गई, फिर इसे स्थाई कर दिया गया।