जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड में इस मौसम का बर्फबारी शुरू हो गया है….जिसके बाद बिहार में आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने लगी है….मौसम विभाग ने आज और कल बिहार के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।जहानाबाद, समस्तीपुर और पटना में सुबह से बादल छाए हुए हैं। जहानाबाद और पटना में देर रात हल्की बूंदाबांदी भी हुई है।
हल्की बारिश होने की संभावना
मौसम विश्लेषण के अनुसार एक चक्रवातीय परिसंचरण समुद्र तल से औसत 1.5 किमी ऊपर उत्तर मध्यप्रदेश के पास बना हुआ है। जिसके प्रभाव से 24 घंटे के दौरान राज्य के उत्तर पश्चिम एवं दक्षिण पश्चिम भाग के पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सारण, सीवान, बक्सर एवं कैमूर जिले के एक या दो स्थानों में हल्की बारिश होने की संभावना है।वहीं अगले 48 घंटों के दौरान राज्य के पश्चिमी भाग के एक या दो स्थानों में वज्रपात और मेघ गर्जन होने का पूर्वानुमान है
राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान डेहरी और सबौर में सबसे कम 12 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया। पटना का 15.3, गया का 12.2, औरंगाबाद का 13.2, कैमूर का 14.2, गया का 12.2, बक्सर का 14.9, नवादा का 13.3, शेखपुरा का 14.4, जमुगई का 12.9 और बांका का 12.2 डिग्री सेल्सियस रहा। भागलपुर का 16.4, कटिहार का 15.8, पूर्णिया का 15.7, बेगूसराय का 16.4, पूर्णिया का 15.7, सुपौल का 16.7, दरभंगा का 17.8, मुजफ्फरपुर का 17.6, मोतिहरी का 15, गोपालगंज का 15.2, सीतामढ़ी का 13.1 और वाल्मीमिनगर का 17.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
You must be logged in to post a comment.