मजदूर दिवस पर RJD ने रखा उपवास, प्रवासी मजदूरों की घर वापसी की मांग

मजदूर दिवस के मौके पर बिहार के बाहर फंसे मजदूरों की घर वापसी और राशन वितरण में धांधली के खिलाफ आरजेडी ने उपवास रखा। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर कई आरजेडी कार्यकर्ताओं ने अपने अपने आवास पर उपवास किया।

उपवास में रखा गया सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल

पूर्व मुख्यमंत्री राबडी देवी, प्रदेश अध्यक्ष जगदान्द सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचन्द्र पूर्वे ने भी अपने आवास पर उपवास रखा। इस कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया। उपवास कार्यक्रम 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक चला।

पटना सिटी में भी RJD कार्यकर्ताओं ने रखा उपवास

अपने नेता तेजस्वी के आह्वान पर पटनासिटी में भी राजद कार्यकर्ताओं ने उपवास रखा। ये लोग सुशील मोदी के बयान कि राज्य में पर्याप्त संसाधन की कमी है‘ को निराशाजनक बताया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह राज्य सरकार की जिम्मेदारी है कि वह किसी भी तरह से प्रवासी मजदूरों को वापस लाये।

इनपुट : मुकेश कुमार