गणतंत्र दिवस पर वाघा-अटारी बॉर्डर पर नहीं होगा बीटिंग रिट्रीट का आयोजन, कोरोना को देखते हुए लोगों के आने पर भी रोक

देश में कोरोना की रफ्तार तो कम हो गई है. लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इस बार हर राष्ट्रीय और धार्मिक त्योहार पाबंदी के साथ मनाया गया है। आगामी गणतंत्र दिवस पर वाघा-अटारी बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट का आयोजन नहीं किया जाएगा। यही वहीं कोरोना को देखते हुए लोगों के आने पर भी रोक लगाई गई है।

केवल झंडा लहराने और उतारने का होगा आयोजन

बीएसएफ के सूत्रों के मुताबिक, भारत दैनिक कार्यक्रम के अनुसार झंडा लहराने और उतारने का आयोजन किया जाएगा। गौरतलब है कि हर साल 26 जनवरी के दिन सीमा सुरक्षा बल के जवानों की ओर से वाघा-अटारी बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट समारोह का आयोजन किया जाता है। लेकिन इस साल कोरोना वायरस की वजह से इस समारोह का आयोजन नहीं किया जाएगा।