लॉ एंड ऑर्डर को लेकर तेजस्वी ने राज्यपाल से की मुलाकात, महामहिम फागू चौहान को सौंपा ज्ञापन

बिहार में लगातार बिगड़ रही लॉ एंड ऑर्डर को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज राज्यपाल फागू चौहान से राजभवन में मुलाकात की. इस दौरान तेजस्वी यादव समेत राजद नेताओं ने राज्यपाल फागू चौहान को एक ज्ञापन सौंपा. तेजस्वी के साथ राजद के और भी कई नेता मौजूद हैं

कानून व्यवस्था को लेकर नीतीश कुमार पर हमला

तेजस्वी यादव ने बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर नीतीश कुमार को कटघरे में खड़ा किया था. तेजस्वी यादव कई बार नीतीश कुमार पर आरोप लगा चुके हैं कि नीतीश कुमार से बिहार अब नहीं संभल रही है. और वे अब थक चुके हैं. उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष के साथ साथ बीजेपी के नेता भी कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे हैं.

दिल्ली कुच करने की भी तैयारी

तेजस्वी यादव ने यह भी ऐलान किया था कि बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर अगर आवश्यकता हुई तो वह दिल्ली भी कुच कर सकते हैं. तेजस्वी यादव ने पहले ही कहा था कि बिहार में क्राइम कम नहीं हुआ तो वो उसे लेकर दिल्ली राष्ट्रपती से भी मिलने जा सकते हैं ऐसे में आज वह राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंच गए हैं जहां उन्होंने एक ज्ञापन भी सौंपा है.