बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बीजेपी और जेडीयू में सहमति, मंगलवार को नीतीश कैबिनेट का होगा विस्तार ?

बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चल रही खींचतान अब खत्म हो गई है. शाहनवाज हुसैन और मुकेश सहनी के एमएलसी का नामांकन करने के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बात के संकेत दे दिए हैं. उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द होगा.

कैबिनेट विस्तार में करीब 10-12 मंत्री हो सकते हैं शामिल

राजभवन के सूृत्रों से खबर आ रही है मंगलवार को कैबिनेट का विस्तार होगा। मंगलवार साढ़े 11 बजे मंत्रियों का शपथ ग्रहण होगा। राजभवन के राजेन्द्र मंडपम में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। राज्यपाल फागू चौहान मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता का शपथ दिलायेंगे। बताया जा रहा है कि कैबिनेट विस्तार में करीब 10-12 मंत्री शामिल होंगे. कैबिनेट के विस्तार पर दोनों पार्टियों के बीच सहमति बन गयी है और बीजेपी ने अपनी लिस्ट सौंप दी है.

नीतीश कैबिनेट में शाहनवाज हुसैन होंगे मुस्लिम चेहरा

नीतीश कुमार की कैबिनेट में बीेजेपी की ओर से शाहनवाज हुसैन मुस्लिम चेहरा होंगे. इससे बिहार में विरोधियों को कड़ा संदेश देने की कोशिश की जाएगी. शाहनवाज हुसैन के जरिए बीजेपी सीमांचल में सेंध लगाना चाहती है. अगर बीजेपी कामयाब हो गई तो बंगाल चुनाव में भी इसका असर देखने को मिल सकता है