बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रदेश पटना में चुनावी बिगुल फूंकते हुए ‘आत्मनिर्भर बिहार’ अभियान का शुभारंभ किया. इसके साथ ही नया नारा दिया है, ‘जन-जन की पुकार, आत्मनिर्भर बिहार’. साथ ही उन्होंने ‘जन-जन की पुकार, आत्मनिर्भर बिहार’
15 वर्ष बाद दिव्य ज्ञान प्राप्त हुआ
आत्मनिर्भर बिहार’ अभियान पर हमला बोलते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कि बिहार में बीजेपी तो पहले आत्मनिर्भर हो जाए। 24 साल से उधार के चेहरे पर निर्भर है। बिहार में 15 वर्ष शासन करने के बाद इन लोगों को दिव्य ज्ञान प्राप्त हुआ है कि बिहार को आत्मनिर्भर बनाना है। 15 वर्ष तक इनको किसने रोका हुआ था?
पटना यूनिवर्सिटी को केंद्रीय यूनिवर्सिटी का दर्जा देकर आत्मनिर्भर बनाए
तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार से लेकर दिल्ली तक इनकी सरकार है तो अब तक क्यों नहीं आत्मनिर्भर बन पाया? पहले पटना यूनिवर्सिटी को केंद्रीय यूनिवर्सिटी का दर्जा देकर आत्मनिर्भर बना दिजीए। विगत 2014 लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी ने कहा था हमारी सरकार आने पर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देंगे ऐसे ही ये बिहार की आत्मनिर्भर बनाएँगे।
You must be logged in to post a comment.