बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार धीमी, पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 1421 नए मरीज, अभी भी 16,610 एक्टिव केस मौजूद

बिहार में कोरोना की रफ़्तार पर ब्रेक लगती नजर आ रही है. लेकिन इसके बावजूद भी हर रोज एक हजार से अधिक पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा अपडेट के अनुसार बिहार में 1421 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं.  बिहार में फिलहाल 16,610 कोरोना के एक्टिव मरीज है.

24 घंटे के भीतर 2187 कोरोना मरीज स्वस्थ

सूबे में पिछले 24 घंटे के भीतर 2187 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं. इसके साथ स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या 1.39 लाख के पार चली गई है. फिलहाल  रिकवरी रेट 89.72 फ़ीसदी पर पहुंच गया है, जबकि अभी भी 16,610 एक्टिव केस मौजूद हैं.