लॉकडाउन में बनें PUBG लीग चैंपियन, जीतें 2 लाख 50 हजार रूपये PRIZE, जाने कब शुरू हो रहा टूर्नामेंट

आम तौर खेल से चाहत रखने वाले देश के युवा इस दौर को आईपीएल देखकर गुजारते थे, लेकिन कोरोना वायरस ने इस पर ग्रहण लगा दिया है। ऐसे में वे लोग ऑनलाइन गेमिंग का सहारा ले रहे हैं। इसी को देखते हुए 23 अप्रैल से इंडिया टुडे लीग इनविटेशनल 2020 ई-स्पोर्ट्स टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है।

टूर्नामेंट की टाईमिंग क्या होगी ?

पबजी मोबाइल का यह टूर्नामेंट 23 अप्रैल से 26 अप्रैल तक चलेगा।आपको बता दें कि यह टूर्नामेंट शाम के 4 बजे से शुरू होगा। इस टूर्नामेंट में भारत के बेस्ट पबजी टीमों के लोग हिस्सा ले रहे हैं। सभी प्लेयर्स के पास अपनी स्किल टेस्ट करने और चैंपियनशिप की तरफ बढ़ने का मौका मिलेगा। चार दिन चलने वाले इस ई-सपोर्ट्स टूर्नामेंट में टोटल प्राइज 2 लाख 50 हजार रुपये का है।