‘मुख्यमंत्री अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना’ के तहत डीएम कुमार रवि ने बांटा सावधि जमा प्रमाण पत्र

अंतरजातीय विवाह को बढ़ावा देने के लिए डीएम कुमार रवि ने अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना और मुख्यमंत्री निशक्तजन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना अंतर्गत सावधि जमा प्रमाण पत्र का वितरण किया।
इसका मुख्य उद्येश समाज में जाति प्रथा का उन्मूलन करने, दहेज प्रथा को हतोत्साहित करने, छुआछूत की भावना को समाप्त करने तथा समानता पर आधारित समाज का निर्माण करने हेतु अंतरजातीय विवाह को प्रोत्साहित करनेवाली महिला को प्रोत्साहन स्वरूप आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। साथ हीं निशक्त जनों को आर्थिक रूप से प्रोत्साहित करने हेतु यह योजना लागू की गई है।

12 लाभुकों को मिला प्रमाण पत्र

मुख्यमंत्री अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना के अंतर्गत 12 लाभुकों को तथा मुख्यमंत्री निशक्तजन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना के तहत 4 लाभुकों को सावधि जमा प्रमाण पत्र डीएम ने दिया।