आगरा के सिकंदरा क्षेत्र में स्थित दो केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि आसपास के मकानों से लोग बाहर आ गए। मौके पर पुलिस और दमकल की कई गाड़ियां पहुंच गईं। देर शाम तक आग को बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। आगरा केमिकल नाम से दो फैक्टरी में आग लग गई। फैक्टरियों से काले धुएं का गुबार कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दिया।
वायुसेना और रिफाइनरी से मदद मांगी गई
एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि स्थिति को देखते हुए आसपास के घरों को खाली कराया जा रहा है। वायुसेना और रिफाइनरी से मदद मांगी गई है।
You must be logged in to post a comment.