केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने सीमांत मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल पटना में एस.एस.बी. के महानिरीक्षक संजय कुमार, आइपीएस, उपमहानिरीक्षक सुधीर वर्मा एवं अन्य अधिकारियों के साथ सुरक्षा के परिदृश्य को लेकर बैठक किया। साथ ही केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने भारत-नेपाल सीमा की बेहतर नियंत्रण एवं देखरेख के मुद्दे पर भी विचार विमर्श किया।
अधिकारियों से विचार-विमर्श
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के एक दिवसीय सीमांत मुख्यालय पटना आगमन पर एसएसबी पटना के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और सीमांत मुख्यालय पटना के अंतर्गत लगने वाली भारत- नेपाल सीमा वासियों में सेवा सुरक्षा और बंधुत्व की भावना पैदा करने और उसे सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों से विचार-विमर्श किया गया।
You must be logged in to post a comment.