दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर हिंसा को लेकर अब तक कुल 22 केस दर्ज, सीसीटीवी से की जा रही पहचान

दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर शांतिपूर्ण ट्रैक्टर रैली के दौरान हुए बवाल के बाद दिल्ली में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के संबंध में दिल्ली पुलिस ने अब तक 22 प्राथमिकी दर्ज की हैं। इनमें से ईस्टर्न रेंज में 5 एफआईआर दर्ज की गई हैं, आज भी दिल्ली में कई रास्ते बंद हैं। दिल्ली में किसानों के उग्र प्रदर्शन के अराजक हो जाने के बाद हुई हिंसा में कम से कम 86 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।

टिकरी बॉर्डर पर भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात

टिकरी बॉर्डर पर भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात हैं। बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध-प्रदर्शन जारी है।

ड्रोन कैमरे से लाल किले के सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी

अब ड्रोन कैमरे के जरिए लाल किले के सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी की जा रही है. ड्रोन कैमरे के जरिये लाल किले के आस पास कोई उपद्रवी तो नहीं है, इसकी भी निगरानी की जा रही है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने साफ कहा है कि अब सिर्फ सुरक्षाकर्मियों का ही लाल किले पर कब्जा होना चाहिए.