पटना के दवा मंडी पर कोरोना अटैक. तीन दिन के लिए बंद होगी बिहार की सबसे बड़ी दवा मंडी

बिहार में बेकाबू होते कोरोना के बीच बिहार की सबसे बड़ी दवा मंडी गोविंद मित्रा रोड को 3 दिनों के लिए बंद करने का फैसला लिया गया है. जानकारी के अनुसार गोविंद मित्र रोड के पास में एक साथ तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. दवा मंडी के बंद होने से पटना और पूरे बिहार में दवा की आपूर्ति बुरी तरह से प्रभावित हो सकती है.

3 दिनों में इलाके को किया जाएगा सेनेटाइज

इस पूरे इलाके को 3 दिन के लिए बंद करने का फैसला लिया गया है. सूत्रों के अनुसार 3 दिनों में इस पूरे इलाके को सेनेटाइज कर संक्रमण मुक्त किया जाएगा. इसी दवा मंडी से पूरे बिहार में दवा सप्लाई की जाती है ऐसे में प्रशासन की तरफ से इस पूरे इलाके को बंद करने का आदेश दिया गया है. दवा मंडी के बंद हो जाने से पूरे बिहार में दवा की भारी कमी हो सकती है. पटना में सोमवार को एक साथ 85 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसमें से गोविंद मित्रा रोड, पटना सिटी और पालीगंज में सबसे ज्यादा संक्रमण के मामलों की पुष्टि हुई है.