कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों के मसीहा बने सोनू सूद ने महाराष्ट्र के राज्यपाल से की मुलाकात, गवर्नर ने कहा- हर संभव करेंगे मदद

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद इन दिनों पलायन कर रहे मजदूरों और छात्रों के लिए मसीहा बनकर सामने आए हैं. अभिनेता इन दिनों उन हजारों श्रमिकों को घर भेजने का बीड़ा उठाएं हैं, जिनके पास कोई साधन या पैसे नहीं है. सोनू के इस कदम से सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी जमकर तारीफ की है. अब एक्टर ने महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की है. इस मुलाकात के दौरान सोनू ने राज्यपाल को उनके द्वारा किए जा रहे कामों के बारे में बताया.

राज्यपाल ने सोनू सूद की कार्यो की सराहना की

दरअसल, सोनू सूद ने शनिवार को महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोशियारी से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान राज्यपाल ने प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने और उन्हें खाना मुहैया कराने के लिए सोनू सूद की सराहना की और उनकी पूरी मदद करने का वादा भी किया.

गवर्नर के ट्विटर अकाउंट पर इस मुलाकात की तसवीरें शेयर की

महाराष्ट्र के गवर्नर के ट्विटर अकाउंट पर इस मुलाकात की तसवीरें शेयर की गई हैं. तसवीरें शेयर करने के साथ लिखा है, ‘फिल्म स्टार सोनू सूद ने शनिवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुंबई में मुलाकात की है. सोनू सूद ने राज्यपाल को प्रवासियों को घर भेजने और खाना खिलाने के बारे में जानकारी दी है. गवर्नर कोश्यारी जी ने सोनू सूद के अच्छे काम की तारीफ की है और उन्हें पूरा सपोर्ट करने का आश्वासन दिया है.’

&

;