SC ने कोरोना की RT-PCR टेस्ट तय करने के लिए केंद्र और सभी राज्यों को जारी किया नोटिस, 400 रूपए में हो टेस्ट का रेट

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी देखने को मिली. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना का RTPCR टेस्ट का रेट तय करने के लिए केंद्र, राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों को नोटिस जारी किया है. सुप्रीम कोर्ट में दायर एक याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि देश में होने वाले RTPCR टेस्ट का रेट 400 रुपये तय कर दिया जाए.  इससे कोरोना के टेस्ट में बढ़ोत्तरी होगी और लोगों को लाभ मिलेगा.

दो हफ्ते में मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट में वकील अजय अग्रवाल ने दायर की है. याचिका में कहा गया है कि देश में कोरोना के RTPCR टेस्ट की दर हल राज्यों में अलग-अलग है. इसलिए पूरे देश में कोरोना के RTPCTR की एक दर तय कर देनी चाहिए. इस पर कोर्ट ने केंद्र, राज्य सरकारों को नोटिस जारी करके दो हफ्ते में जवाब मांगा है.