बिहार में कोरोना के 482 नए मरीज आए सामने, पटना में आए सबसे ज्यादा 133 मामले, पिछले 24 घंटे में 5 संक्रमितों की मौत

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या धीरे धीरे कम हो रही है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट के मुताबिक बिहार में 482 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में फिलहाल 6,035 कोरोना के एक्टिव मरीज है

24 घंटे के भीतर 547 कोरोना मरीज स्वस्थ

पटना में सबसे ज्यादा 133 नए मामले सामने आये हैं. मंगलवार को जारी ताजा अपडेट के मुताबिक इसके साथ ही पिछले 24 घंटे के भीतर 5 व्यक्ति की मौत हुई. राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1264 हो गया है. बिहार के लोगों के लिए ख़ुशी की बात तो ये है कि महज 24 घंटे के भीतर 547 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 236098 हो गया