अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज को लेकर मुंबई में बीजेपी का ‘तांडव’ जारी, राम कदम बोले- जूतों से करेंगे हिसाब

ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन पर हाल ही में एक नई वेब सीरीज तांडव रिलीज की गई है. सैफ अली खान और डिंपल कपाड़िया, सुनील ग्रोवर, तिग्मांशु धूलिया जैसे एक्टर्स ने इस वेब सीरीज में काम किया है। तांडव को लेकर राजनीतिक घमासान तेज हो गया है. भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं ने आरोप लगाया है कि वेब सीरीज़ में हिन्दू भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है. बीजेपी नेता राम कदम के नेतृत्व में मुंबई में बीजेपी की ओर से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.

मुंबई में अमेजन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएंगे

बीजेपी नेता राम कदम की ओर से ट्वीट कर जानकारी दी गई है कि वो सोमवार को मुंबई में अमेजन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएंगे, इस दौरान विरोध प्रदर्शन भी होगा. उन्होंने लोगों से अमेजन का बहिष्कार करने की अपील की है. इतना ही हीं, बीजेपी नेता कहना है कि अमेजन के खिलाफ जूते मारो आंदोलन किया जाएगा.

बीजेपी का ‘जूता मारो आंदोलन’

भाजपा अमेजन के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर उन्हें चेतावनी देगी कि हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने वाले दृश्य दिखाने की हिम्मत ना करें। इसके बाद कंपनी के खिलाफ BKC पुलिस स्टेशन में शिकायत दी जाएगी। उन्होंने  बताया कि इस दौरान ‘जूता मारो आंदोलन’ चलाया जाएगा।