पटना के एसके पूरी थाना क्षेत्र के बोरिंग रोड में जमकर हंगामा हुआ. बिहार में सुशासन का दावा करने वाले जेडीयू के नेता भी सुरक्षित नहीं है. जेडीयू के उपाध्यक्ष को गुंडों ने जमकर पीटा है. इतना ही नहीं गुंडों ने महिलाओं के साथ बदतमीजी और मारपीट भी की है. वहीं जेडीयू नेता ने पटना पुलिस पर मूकदर्शक बने रहने का भी आरोप लगाया है.
बिल्डिंग पर कब्जे को लेकर दो गुटों में मारपीट
बोरिंग रोड में बिल्डिंग पर कब्जे को लेकर दो गुटों में मारपीट हुई. बिल्डिंग के मालिक ने एक ही बिल्डिंग को 2 लोगों से बेचा, पहले बिल्डिंग खरीदने वाले मनीष सिंह का दावा खुद को जेडीयू नेता बतानेवाले शख्स ने बिल्डिंग पर जबरन कब्जे की कोशिश की, हमारे कमरे में जेडीयू का बोर्ड लगाकर घुसने की कोशिश की तो हमारे सुरक्षा गार्ड ने जब उन्हें रोका तो मारपीट पर उतारू हो गए. वहीं भागने के क्रम में दूसरे पक्ष को चोट लगी.
परिवार के लोगों और रिश्तेदारों को भी पीटा
जेडीयू उपाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि उनके परिवार के लोगों और रिश्तेदारों को भी पीटा गया है. उनकी भी पिटाई की गई है. घर की महिलाओं को भी पीटा गया है. उन्होंने पुलिस से इसकी शिकायत की. लेकिन पुलिसवाले उनकी एक भी नहीं सुने.
You must be logged in to post a comment.