भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: रोहित शर्मा की जगह के एल राहुल होंगे टीम के कप्तान।

भारतीय पुरुष वनडे और T 20 प्रारूप के कप्तान रोहित शर्मा को बनाया गया है। इस मुद्दे को लेकर बीसीसीआई और विराट कोहली के मध्य काफी बवाल मचा हुआ था। लेकिन चयनकर्ताओं और बीसीसीआई के रुख से साफ था कि अब सीमित प्रारूप की कमान रोहित शर्मा के हाथ में ही होगी। लेकिन एक वेबसाइट में यह दावा किया जा रहा है कि रोहित शर्मा की इंजरी अभी ठीक नही हुई है। जिसके बाद केएल राहुल को कप्तान बनाने का अनुमान लगाया जा रहा है।भारतीय टीम के सीमित ओवर्स के कप्तान रोहित शर्मा को चोट के करना दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत के बीच चल रही महत्वपूर्ण सीरीज से बाहर होना पड़ा था। रोहित शर्मा इस वक्त एनसीए में अपना इलाज कर रहे हैं। लेकिन एक वेबसाइट ने दावा किया है कि रोहित शर्मा की चोट गंभीर है। जिसके कारण वो आने वाली दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत की वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं हो पाएंगे। टीम मैच की टेस्ट सीरीज के बाद भारत को दक्षिण अफ्रीका में ही टीम मैच की वनडे सीरीज भी खेलनी है।भारतीय टीम के टी20 फॉर्मेट के उपकप्तान केएल राहुल को वनडे की कप्तानी की जिम्मेदारी दी जा सकती है। केएल राहुल टी20 में कप्तान बनाया जा चुकें है। साथ ही टेस्ट सीरीज में अजिंक्य रहाणे से उपकप्तानी लेने के बाद रोहित शर्मा को सौंपी गई थीं। केएल राहुल को अभी वनडे फॉर्मेट में उपकप्तान घोषित नही किया गया है। लेकिन रोहित शर्मा के गैरमौजूदगी में केएल ही कप्तानी पद के दावेदार है। विराट कोहली वनडे के लिए अपनी उपलब्धता पहले से खत्म कर चुके है।विराट कोहली ने चयनकर्ताओं के सामने उन्हे वनडे टीम में ना लेने का आग्रह किया हैं। इसके कारण पूछे जाने पर विराट कोहली की निजी जिंदगी का कारण बताया जा रहा है। विराट कोहली अपनी बेटी वामिका के जन्मदिन के लिए परिवार के साथ होना चाहते है। इसलिए उन्होंने वनडे से अपना नाम वापस ले लिया था। हालांकि बाद में BCCI ने ये साफ़ किया कि वो टीम का हिस्सा रहेंगे। अब जल्द ही वनडे टीम का होगा एलान।