देश में मिले कोरोना के 21,822 नए मरीज, पिछले 24 घंटे में 299 की मौत, जानिए कितना खतरनाक है ब्रिटेन से आया नया स्ट्रोन…

देश में कोरोना संक्रमण के 21 हजार 822 नए मामले दर्ज किए गए हैं. पिछले 24 घंटे में 299 लोगों की मौतें हुईं हैं। इस दौरान 26 हजार 139 मरीज ठीक भी हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 21,821 नए संक्रमित मिले हैं, इस तरह देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,02,66,674 हो गई है। वहीं, इस दौरान 299 लोगों ने संक्रमण के चलते अपनी जान गंवाई है, इसके बाद कोरोना मृतकों की संख्या बढ़कर 1,48,738 हो गई है।

नये स्ट्रेन 70 फीसदी ज्यादा संक्रमणकारी

ब्रिटेन से आया कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन अब भारत में भी दस्तक दे चुका है. इस नए बीमारी से देश के लोगों में भय का माहौल है. इन नये स्ट्रेन के भारत में अब तक दो दर्जन के करीब मामले सामने आए हैं. बताया जा रहा है कि नये स्ट्रेन को 70 फीसदी ज्यादा संक्रमणकारी बताया जा रहा है जिसने सरकार की भी परेशानी बढ़ा दी है.

कोरोना स्ट्रेन को लेकर सबसे बड़ी चिंता की बात

कोरोना वायरस के नये स्ट्रेन को लेकर एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा कि pre-epidemiological data से यह बात सामने आई है कि कोरोना वायरस ने कई जगहों पर अपने रूप बदलने का काम किया हैं. ब्रिटेन के नये कोरोना स्ट्रेन को लेकर सबसे बड़ी चिंता की बात ये है कि यह ज्यादा संक्रमणकारी है और तेजी से फैलने वाला है.