मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर प्रखंड अंतर्गत बंधौली-शीतलपुर-फैजुल्लापुर जमींदारी बांध पर कराए जा रहे कटाव निरोधक कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कटाव की स्थिति की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि एक टीम बनाकर तटबंध की सभी साइट की पूरी स्टडी कराएं। जहां-जहां भविष्य में खतरे की संभावना हो सकती है उसे चिन्हित कर उसके सुदृढ़ीकरण का कार्य कराएं। घनी आबादी वाले क्षेत्रों में तटबंधों की मजबूती को ध्यान में रखते हुए स्टील शीट पाइल कराएं। मुख्यमंत्री ने जल संसाधन विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि इन सभी कार्यों को 15 मई 2021 तक पूर्ण करा लें
15 मई तक तटबंधों के सभी कार्यों को पूर्ण करने का आदेश
निरीक्षण के पश्चात पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले वर्ष जब बाढ़ आयी थी तो उस दौरान हमने इन क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति को देखा और समझा था। इस क्षेत्र के लोगों को काफी समस्या हुई थी। सड़कों एवं तटबंधों की भी क्षति हुई थी। बाढ़ खत्म होने के बाद निर्माण कार्य शुरु किया गया। इन सब कार्यों को तेजी से करना है ताकि फिर से लोग प्रभावित न हों। जल संसाधन विभाग, विशेषज्ञों की मदद से और एन०आई०टी० के सहयोग से इस कार्य को बेहतर ढंग से पूर्ण कर रहा है। हमने आज स्थल पर आकर निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को जरुरी सुझाव दिये। उन्होंने कहा कि मैंने अधिकारियों से कहा है इसी साल 15 मई तक तटबंधों के सभी कार्यों को पूर्ण करें।
बिहार में पहली बार स्टील शीट पाइल का प्रयोग
मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां घनी आबादी है उन क्षेत्रों में इम्बैक्मेंट में स्टील शीट पाइल करें ताकि सुदृढ़ीकरण कार्य और बेहतर हो सके। स्टील शीट पाइल का प्रयोग बिहार में पहली बार किया गया है। यह मधुबनी जिले में प्रोटेक्शन कार्य के लिए किया गया था जिसका अनुभव काफी अच्छा रहा। इसमें 12 मीटर जमीन के नीचे तक तकनीक के माध्यम से स्टील शीट डाला जाता है जिससे तटबंध में काफी मजबूती आती है। उन्होंने कहा कि हमने आज विभाग के अधिकारियों से कहा है कि गंडक नदी की दोनों तरफ के इम्बैंक्मेंट का विशेषज्ञों से पुनः अध्ययन करवा लें ताकि जहां भी खतरे की संभावना हो उसका सुदृढ़ीकरण कार्य ससमय पूर्ण किया जा सके। इससे लोगों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी। हमने केसरिया तक जाकर भी एप्रोच रोड का मुआयना किया है और पथ निर्माण विभाग को भी कार्य को तेजी से पूर्ण करने का निर्देश दिया है।
You must be logged in to post a comment.