रेलवे 22 मई से मेल और एक्सप्रेस ट्रेन का शुरू कर सकता है संचालन, हर क्लास में वेटिंग टिकट होंगे बुक

देश में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए पूरे देश में जारी लॉकडाउन में रेल और हवाई यातायात पूरी तरह से बंद है। लेकिन लॉकडाउन 3 के दौरान समय के साथ-साथ जरूरी राहतें भी दी जा रही हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक रेलवे 22 मई से मेल, एक्सप्रेस और शताब्दी ट्रेनों का संचालन शुरू कर सकता है। बता दें कि अभी तक लॉकडाउन के चलते विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों के लिए रेलवे श्रमिक स्पेशल ट्रेन की शुरुआत कर चुका है। इसके अलावा रेलवे ने 12 मई से राजधानी स्पेशल ट्रेन भी शुरू की हैं।

ट्रेनों के लिए टिकट बुकिंग 15 मई से होगी शुरू

जानकारी के अनुसार श्रमिक और राजधानी स्पेशल की तरह ही शताब्दी स्पेशल और इंटरसिटी स्पेशल ट्रेनें चलाई जा सकती हैं। इस सुविधा के शुरू होने से मध्यम वर्ग को खासी राहत मिलेगी।जानकारी के मुताबिक इन ट्रेनों के लिए वेटिंग टिकट भी मिल सकेगा। अभी तक चल रही राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन की बुकिंग में यह सुविधा नहीं है। हालांकि, तत्काल और प्रीमियम तत्काल की सुविधा इन ट्रेनों के लिए भी उपलब्ध नहीं होगी। जानकारी के मुताबिक इन ट्रेनों के लिए टिकट बुकिंग 15 मई से शुरू हो सकती है। टिकट बुकिंग का माध्यम ऑनलाइन ही रहेगा। ट्रेनों के मार्ग की घोषणा 15 मई से पहले हो सकती है।

स्लीपर क्लास के यात्रियों को 200 वेटिंग टिकटें

इंडियन रेलवे के सर्कुलर के मुताबिक AC 3 टियर में 100 वेटिंग टिकट बुक हो सकेंगे, जबकि एसी 2 टियर में 50 टिकटें और एसी 1 टियर व एग्जिक्यूटिव क्लास में 20-20 टिकटें बुक करने की सुविधा होगी. इसके अलावा स्लीपर क्लास के यात्रियों को 200 वेटिंग टिकटें दी जाएंगी. यही नहीं, जिस ट्रेन में एसी चेयर कार की सुविधा होगी उसके लिए भी 100 वेटिंग टिकट की सुविधा दी गई है.

टिकटों की बुकिंग IRCTC की वेबसाइट से ही होगी.

रेलवे के मुताबिक वर्तमान में चल रही 15 जोड़ी स्पेशल एसी ट्रेनों में भी 15 मई से वेटिंग टिकट की सुविधा शुरू की जाएगी. इसमें भी एसी 1 के लिए 20, एसी 2 के लिए 50 और एसी 3 के लिए 100 वेटिंग टिकट की सुविधा होगी. इन सभी टिकटों की बुकिंग IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट से ही होगी.