
मुजफ्फरपुर : बिहार में पहली बारिश के बाद हीं कई नदियां उफान पर है। बागमती और गंडक जैसी नदियां विकराल रूप दिखा रही है। मुजफ्फरपुर में लगातार बारिश से इन नदियों के जलस्तर में बेतहाशा वृद्धि हुई है। बागमती समेत कई नदियों का पानी निचले क्षेत्र में फैलने लगा है।
बागमती में बह गया बकुची पीपा पुल
कटरा प्रखंड का बकुची पीपा पुल बागमती की तेज धारा में बह गया। जबकि गंगेया में बना पीपा पुल क्षतिग्रस्त हो गया, जिसे ग्रामीण बचाने में लगे हैं। वहीं बसघट्टा डायवर्सन पर चार फीट पानी बह रहा है। दूसरी ओर, औराई प्रखंड में बागमती नदी की उपधारा पर मधुवन प्रताप व अतरार घाट पर बना चचरी पुल ध्वस्त हो गया है। इससे आवागमन काफी प्रभावित हुआ है। लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
प्रशासन ने अब तक नहीं उठाया कदम
इन परिस्थितियों के बाद भी अभी प्रशासन की ओर से भी इस दिशा में कोई काम शुरू नहीं किया गया है। कटरा प्रखंड की लाइफलाइन बकुची पीपा पुल तेज धार में बह गया। इससे 14 पंचायतों का सड़क संपर्क भंग हो गया। वहीं गंगेया पीपा पुल के क्षतिग्रस्त व बसघट्टा डायवर्सन पर चार फीट पानी बहने से आवागमन बंद हो गया है। इससे कटरा उत्तरी भाग में दो लाख की आबादी प्रभावित हुई है। गंगेया, सोनपुर, माधोपुर, तेहबारा, बकुची, नबादा, बसघट्टा आदि दो दर्जन गांव पानी से घिर गया है।
You must be logged in to post a comment.