बिहार में अपराध पर नकेल कसने के तमाम मंसूबों पर अपराधी पानी फेर रहे हैं। ताजा मामला राजधानी पटना के मनेर थाना क्षेत्र का है, जहां के ब्यापुर इलाके में अपराधियों ने एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। यह घटना पूर्व केंद्रीय मंत्री और वर्तमान में सांसद के रिश्तेदार के ईंट भट्ठे पर हुआ है। बताया जाता है कि नाबालिग राजस्थान की रहने वाली थी, जिसके साथ 6 से ज्यादा लोगों ने मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया।
ईंट भट्ठा पर काम करती थी नाबालिग
घटना के संबंध में पीड़िता ने बताया कि वो राजस्थान से यहां ईंट भट्ठा पर काम करने के लिए आयी है। लेकिन उसकी मजबूरी का फायदा उठाकर अपराधियों ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। उसने बताया कि वो किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई है।इस मामले पर 24 घंटे बाद पुलिस हरकत में आयी और 6 लोगों पर मामला दर्ज की है। साथ हीं मामले की तफ्शीश कर रही है।
You must be logged in to post a comment.