अग्निपथ योजना के विरोध में सड़क पर उतरे छात्र हुए हिंसक, पटना भभुआ इंटरसिटी के दो डिब्बे को लगाया आग, कई घंटो तक ठप रहा ट्रेनों का परिचालन…….

बिहार में लगातार दूसरे दिन केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में आर्मी भर्ती के कैंडिडेट सड़को पर प्रदर्शन कर रहे हैं। सहरसा, जहानाबाद, नवादा, मुंगेर, बक्सर समेत अन्य जिलों में अभ्यर्थियों ने रेलवे ट्रैक और हाईवे जाम कर दिए हैं। इससे कई रूटों पर रेल सेवा प्रभावित हुई है। राज्यरानी एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस समेत अन्य पैसेंजर ट्रेनों को रोकना पड़ा। आरा में रेलवे स्टेशन पर स्थित दुकानों में लूटपाट की खबर भी आई है। बेलागंज में गया-पटना पैसेंजर ट्रेन को रोककर उसमें तोड़फोड़ की गई। नवादा में कई जगहों पर आगजनी और तोड़फोड़ की गई है।

अग्निपथ योजना के खिलाफ गुरुवार को छात्र-युवाओं का गुस्सा फूट पड़ा। भभुआ रोड स्टेशन पहुंचकर प्लेटफॉर्म नंबर दो पर खड़ी भभुआ-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के बोगी नंबर डी 5 की सीट में आग लगा दी है। इस दौरान तीन घंटों तक रेल परिचालन ठप रहा।