किसान आंदोलन पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली, CJI ने कहा- किसी शहर को ऐसे ब्लॉक नहीं कर सकते’

किसान आंदोलन पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टल गई है. कोर्ट में किसी किसान संगठन के नेता के नहीं होने के कारण  कमेटी पर फैसला नहीं हो पाया. सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि वो किसानों से बात करके ही अपना फैसला सुनाएंगे. आगे इस मामले की सुनवाई दूसरी बेंच करेगी. सुप्रीम कोर्ट में सर्दियों की छुट्टी है, ऐसे में वैकेशन बेंच ही इसकी सुनवाई करेगी.

किसानों को विरोध करने का अधिकार

सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि किसानों को विरोध करने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि हम इसमें हस्तक्षेप नहीं करेंगे लेकिन विरोध का तरीका कुछ ऐसा है जिस पर हम गौर जरूर करेंगे। सीजेआई ने कहा कि वह अभी कानूनों की वैधता तय नहीं करेंगे।

विरोध अहिंसक होना चाहिए

सीजेआई ने कहा, ‘हम कानूनों के विरोध में मौलिक अधिकार को मान्यता देते हैं और इसे रोकने के लिए कोई सवाल नहीं उठाते। हम किसानों के विरोध-प्रदर्शन के अधिकार को सही ठहराते हैं, लेकिन विरोध अहिंसक होना चाहिए।