भारत-चीन सीमा पर अब भी जारी है तनाव, सैन्य और कूटनीतिक वार्ताओं का नहीं हो रहा है असर ?

भारत और चीन के बीच जारी सीमा विवाद कम नहीं हो पा रहा है। एलएसी पर काफी तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। लद्याख के कुछ प्वाइंट्स पर सेना के पीछे हटने की प्रक्रिया रूक गयी है। यह गतिरोध तब हुआ है जब 14 जुलाई को शीर्ष भारतीय और चीनी सैन्य कमांडरों ने अपनी सेनाओं के पीछे हटने और नक्शे पर चर्चा करने को लेकर बातचीत की है।

दोनों देशों के करीब एक लाख सैनिक तैनात

एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि क्षेत्र में जमीनी स्थिति अपरिवर्तित बनी हुई है, जहां दोनों सेनाओं ने अपने फॉरवर्ड और गहराई वाले क्षेत्रों में लगभग 100,000 सैनिकों को इकट्ठा किया हुआ है। वहीं एक रिपोर्ट की मानें तो इस गतिरोध को खत्म होने में काफी लंबा वक्त लग सकता है। भारतीय सशस्त्र बल इसके लिए तैयार भी है।
पिछले दिनों रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी लेह दौरे पर कहा था कि तनाव करने के लिए बातचीत काफी जटिल है। उन्होंने उम्मीद जताई थी कि इससे विवाद कम करने में मदद मिलनी चाहिए।