देश में कोरोना ने पुराने रिकॉर्ड को किया ध्वस्त, पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 2,34,692 नए मामले, 1341 की गई जान,बिहार में 45 संक्रमितों की मौत

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने अब तक के सभी पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। कोरोना संक्रमण के चलते देशभर के हालात भयावह हो गए हैं । 17 अप्रैल को लगातार तीसरे दिन कोरोना के 2 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आने के बाद से चिंता बढ गई है. इधर दिल्ली में वीकेंड लॉकडाउन लागू किया गया है.

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,34,692 नए केस

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,34,692 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,45,26,609 हुई. 1,341 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,75,649 हो गई है.

पटना में 16 समेत बिहार में 45 लोगों की कोरोना से मौत

बिहार में भी कोरोना की दूसरी लहर जानलेवा होती रही है। पटना में 16 मरीजों समेत बिहार में 45 लोगों की कोरोना से मौत हो गयी। राजधानी के एनएमसीएच में 9, पटना एम्स में 3 और पीएमसीएच में 4 संक्रमित मरीजों की मौत हो गयी। एनएमसीएच में मरने वालों में 8 पटना और एक मुंगेर के हैं,हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में शुक्रवार को कोरोना से 13 लोगों के मौतों की पुष्टि की।