खबर दिल्ली से हैं जहां डॉक्टरों के 3 माह से वेतन न मिलने पर मेडिकल एसोसिएशन (डीएमए) अब आगे आया है। एसोसिएशन ने राजधानी में डॉक्टरों को पिछले 3 महीने से वेतन भुगतान नहीं किए जाने के मुद्दे पर गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है।
डीएमए ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से कस्तूरबा अस्पताल, हिंदू राव अस्पताल सहित उत्तरी दिल्ली नगर निगम के अंतर्गत आने वाले विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों के रेजिडेंट डॉक्टरों के वेतन रोके जाने को लेकर उन्हें अवगत कराते हुए इस पर हस्तक्षेप करने की मांग की है।
दिल्ली हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया
डॉक्टरों को तनख्वाह न मिलने से जुड़े मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने भी स्वतः संज्ञान लिया है। अदालत ने दिल्ली सरकार, एमसीडी और केंद्र सरकार को नोटिस भेजकर शुक्रवार को कोर्ट में पेश होने का आदेश जारी किया है। हाईकोर्ट में शुक्रवार को इस मामले पर सुनवाई होगी।.
You must be logged in to post a comment.