बिहार में कोरोना की रफ्तार तेज, 3021 नए संक्रमित मामले आए सामने, प्रदेश में 82 हजार के पार पहुंचा आंकड़ां

बिहार में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ रहे है. इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. हर दिन सैकड़ों की संख्या में मरीजों का इजाफा हो रहा ह स्वास्थ्य विभाग ने 9 अगस्त का कोरोना का अपडेट जारी किया है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में 3021 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 82741 पर पहुंच गई है.

पटना में 402 पॉजिटिव मामले

पटना जिला में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं उसमें राजधानी पटना में 402 पॉजिटिव मामले मिले हैं. वहीं बेगूसराय में 171, बक्सर में 169, पूर्वी चंपारण में 141, मुजफ्फरपुर में 114, समस्तीपुर में 116, सारण जिले में 113, वैशाली जिले में 149 और पश्चिमी चंपारण में 108 नए मामले दर्ज किए गए है.