दिल्‍ली हिंसा मामले में हाईकोर्ट में 20 मार्च तक टली सुनवाई, केंद्र ने जवाब दाखिल करने के लिए मांगा समय

दिल्ली हिंसा मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है. मामले की सुनवाई होते ही केंद्र सरकार की ओर से एसजेआई तुषार मेहता ने बहस की और इस मामले में दाखिल याचिकाओं पर जवाब दाखिल करने के लिए अतिरिक्‍त समय की मांग की. इस पर दिल्‍ली हाईकोर्ट ने दिल्‍ली हिंसा मामले की सुनवाई 20 मार्च तक के लिए टाल दी. एसजेआई की अपील पर कोर्ट ने केंद्र को सोमवार को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया.

हेड स्पीच में दिल्ली सरकार,पुलिस को नोटिस

दिल्‍ली हाईकोर्ट ने भड़काऊ भाषण मामले में भी कई निर्देश जारी किया है. इस मामले की सुनवाई के दौरान अदालत ने दिल्‍ली पुलिस, दिल्‍ली सरकार और अन्‍य संबंधित पक्षकारों को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने इन सभी से जवाब तलब किया है.

12 मार्च तक दिया था समय

इससे पहले दिल्ली हिंसा मामले की सुनवाई के दौरान दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस और केंद्र सरकार को अपना जवाब दाखिल करने के लिए 12 मार्च तक का समय दिया था. ऐसे में संभव है कि गुरुवार को केंद्र और दिल्ली पुलिस अपना जवाब दाखिल करें या फिर इसके लिए अतिरिक्त समय देने की गुहार करें. पिछली सुनवाई में भी केंद्र सरकार ने अपना जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा था.