नेपाल ने भारत पर लगाया सांस्कृतिक अतिक्रमण का आरोप, कहा ‘भारत में नकली अयोध्या, नेपाल के थे भगवान राम’

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने भारत पर पर सांस्कृतिक तथ्यों पर अतिक्रमण करने का आरोप लगाया है। उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि भारत ने उनके सांस्कृतिक तथ्यों का अतिक्रमण करके ‘नकली अयोध्या’ खड़ा किया है।

नेपाल के वाल्मीकि आश्रम के पास है राम की नगरी

नेपाली पीएम ने दावा किया कि भगवान श्रीराम की नगरी उत्तर प्रदेश में नहीं बल्कि नेपाल के वाल्मीकि आश्रम के पास है।वे अब तक इस भ्रम में जी रहे थे कि सीताजी का विवाह जिस भगवान श्रीराम से हुआ, वो भारतीय हैं। लेकिन वे भारतीय नहीं बल्कि नेपाल के हैं।

पीएम ने यह बेतुका दावा भी किया

नेपाली पीएम ने यह भी कहा कि जनकपुर से पश्चिम में रहे बीरगंज के पास ठोरी नामक जगह में एक वाल्मीकि आश्रम है। वहां एक राजकुमार रहते थे. वाल्मीकि नगर नामक जगह अभी बिहार के पश्चिम चम्पारण जिले में है, जिसका कुछ हिस्सा नेपाल में भी है. उन्होंने कहा कि भारत द्वारा दावा किए जाने वाले स्थान पर राजा से शादी करने के लिए अयोध्या के लोग जनकपुर में कैसे आए? उन्होंने यह भी कहा कि पहले तो शादियां आसपास में हीं होती थी। कोई टेलिफोन भी नहीं था कि लोग इतनी दूर आखिर आ कैसे सकते थे।