बिहार में एक बार फिर लग सकता है पूर्ण लॉकडाउन, सीएम कर रहे हाइलेवल मीटिंग

बिहार में तेजी से बढ़ते कारोना वायरस के मामले चिंता का विषय है। इसे लेकर सरकार एक बार फिर राज्य में संपूर्ण लॉकडाउन लागू करने की तैयारी में हैं। मंगलवार को नीतीश सरकार ने आलाधिकारियों की हाई लेवल बैठक बुलाई है। मीटिंग में सूबे में बढ़ते कोरोना के मामलों की समीक्षा होगी. इसके बाद और अंतिम तौर पर लॉकडाउन पर सहमति बनाई जाएगी। बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहा है कि राज्य सरकार पूर्ण लॉकडाउन पर विचार कर रही है। मंगलवार तक इस संबंध में निर्णय लिया जाएगा।

टुकड़े टुकड़े में लागू है लॉकडाउन

आपको बता दें कि अभी पटना सहित कई जिलों में लॉकडाउन लागू है। लेकिन बावजूद इसके कोरोना पर लगाम नहीं लग रहा है। ऐसे में बिहार में संपूर्ण लॉकडाउन लागू करने की तैयारी में सरकार लगी है। जानकारी के मुताबिक बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए नीतीश सरकार बिहार को 31 जुलाई तक के लिए लॉकडाउन कर सकती है।