दिल्ली में कोरोना की चौथी लहर बेहद खतरनाक, पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 10732 संक्रमित, कहा- 45 साल के कम उम्र के 65 फीसदी कोरोना संक्रमित

दिल्ली में कोरोना बहुत तेजी से फैल रही है. कोरोना को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नाइट कर्फ्यू लगा दिया है, इसके साथ ही कई तरह की पाबंदियां भी लगाई है. इसके बावजूद कोरोना की रफ्तार धीमी नहीं हो रही है. अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली में बीते 24 घंटे में कितने मामले आए और शनिवार को राजधानी में जो पाबंदियां बढ़ाई गई हैं उन्हें लेकर जानकारी दी।

 तीन स्तरों पर काम कर रही है दिल्ली सरकार

मुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली में बीते 24 घंटे में 10732 केस आए हैं जो अब तक सबसे ज्यादा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना की चौथी लहर बेहद खतरनाक है और बहुत तेजी से लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं। इससे निपटने के लिए हम सबका सहयोग ले रहे हैं। इससे पार पाने के लिए दिल्ली सरकार तीन स्तरों पर काम कर रही है। जिनमें सबसे पहला है कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकना, हम लोगों से अपील कर रहे हैं कि जबतक बहुत ज्यादा जरूरत ना हो घर से बाहर ना निकलें. किसी कार्यक्रम या सामाजिक आयोजन में शामिल होने से बचें. केजरीवाल ने कहा, सरकार को इन बातों को ध्यान में रखते हुए पाबंदियां लगानी पड़ी

दिल्ली में 45 साल के कम उम्र के 65 फीसदी कोरोना संक्रमित

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि दिल्ली में 45 साल के कम उम्र के 65 फीसदी कोरोना संक्रमित हैं. इसीलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से टीकाकरण में उम्र की तय सीमा में छूट की मांग की थी जिसे पीएम ने इनकार कर दिया था

दिल्ली में किन – किन चीजों पर पाबंदी होगी, बाहर निकलने से पहले लोगों को किन बातों का ध्यान रखना चाहिए इस पर उन्होंने अपनी बात रखी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने बाताय कि पिछले 24 घंटे में 10732 संक्रमण के मामले सामने आये हैं. दिल्ली में कोरोना की चौथी लहर खतरनाक है आंकड़ा तेजी से आगे बढ़ रहा है और ज्यादा लोग संक्रमित हो रहे हैं