देश में कोरोना की दूसरी लहर की आहट! पिछले 24 घंटे में मिले करीब 40 हजार नए मरीज, 154 मौतें

देश में कोरोना की दूसरी लहर ने दस्तक दे दी है। कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में 39,726 नए मामले सामने आए हैं और 154 मरीजों ने इस खतरनाक वायरस के आगे अपना दम तोड़ा है। कोरोना वायरस के दैनिक मामले अब रिकॉर्ड तेजी से बढ़ रहे हैं। जानकारों की माने तो कोरोना की दूसरी लहर देश में पैर पसार चुकी है

कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1,15,14,331

इसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1,15,14,331 हो गया है। वहीं गुरुवार को एक दिन में 35,871 मामले दर्ज किए गए थे। इसके अलावा 154 लोगों ने इस वायरस के आगे हार मान ली है। मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना से मरने वाले कुल मरीजों का आंकड़ा 1,59,370 हो गया है।