देश में कोरोना से मौत का आंकड़ा एक लाख के पार पहुंचा, पिछले 24 घंटे में मिले 79,476 नये संक्रमित, कोरोना संक्रमितों की संख्या 64,73,545 हुई

देश में कोरोना वायरस से होने वाली पहली मौत से लेकर अब तक 200 दिनों में मौतों का आंकड़ा एक लाख के पार चला गया है। मौजूदा समय में देश के 734 जिलों में से 717 जिले ऐसे हैं, जहां कोरोना से कम से कम मौत हुई है। जबकि 40 जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हैं, जहां 40 फीसदी से भी ज्यादा मौतें हुई हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 79,476 नए मामलों सामने आने के साथ ही भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 64,73,545 हो गयी है. इसके साथ ही 24 घंटे में 1,069 संक्रमितों की मौत हो गयी है. अब देश में कोरोना से हुई मौत का आंकड़ा एक लाख के पार हो गया है. मृतकों की संख्या 1,00,842 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा आंकड़ों के मुताबिक फिलहाल 9,44,996 एक्टिव केस हैं जबकि 54,27,707 लोग संक्रमण को मात देकर ठीक हो चुके हैं.

37 फीसदी मौतें अकेले महाराष्ट्र में हुई

देश में कोरोना से हुई कुल मौतों में से 37 फीसदी मौतें अकेले महाराष्ट्र राज्य में हुई हैं। इन 20 जिलों में से 13 जिले अकेले महाराष्ट्र से हैं। महाराष्ट्र राज्य में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले हैं। वहीं मुंबई में होने वाली दस मौतों में से एक मौत कोरोना वायरस के मरीज की होती है। वहीं बिहार और उत्तर प्रदेश में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा तुलनात्मक तौर पर कम है। हाल में आंकड़ों में आए उछाल के बाद बिहार में कुल 910 और उत्तर प्रदेश में कुल मौत का आंकड़ा 5,917 हो गया है। हाल ही में पंजाब में भी कोरोना वायरस से होने वाली मौतों में इजाफा हुआ है। पंजाब में सीएफआर तीन फीसदी है, जो राष्ट्रीय स्तर 1.56 फीसदी से कहीं ज्यादा है। इसके अलावा चेन्नई में भी काफी ज्यादा मौतें हुई हैं। चेन्नई में 3,238, बंगलूरू में 3,024,  कोलकाता में 1,737 और दिल्ली में 5,438 मौतें हुई हैं। ये आंकड़ा शुक्रवार शाम तक का है।

बिहार में रिकवरी रेट में सुधार

बिहार में कोरोना का रिकवरी रेट 92.85 प्रतिशत हो गया है. इधर राज्य में एक लाख 20 हजार 128 सैंपलों की जांच की गयी, जिनमें 1431 नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. राज्य में अभी तक कुल 75 लाख छह हजार 649 सैंपलों की जांच की जा चुकी है, जिनमें एक लाख 85 हजार 707 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये. अब तक राज्य में कोरोना पॉजिटिव होनेवालों में एक लाख 72 हजार 364 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं. अभी तक राज्य में 910 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है