पटना: गांंधी सेतु का पश्चिमी लेन बन कर तैयार, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी 31 जुलाई को VC के माध्यम से करेंगे उद्घाटन

उत्तर और दक्षिण बिहार को जोड़ने बाला लाईफ लाईन पुल महात्मा गाँधी सेतु के पश्चमी लेन अब पूरी तरह से बन चुका है। जिसका उद्घाटन भारत सरकार के केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी 31 जुलाई को 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे।

CM समेत कई मंत्री रहेंगे मौजूद

इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव समेत कई मंत्री मौजूद होंगे।

उत्तर और दक्षिण बिहार को जोड़ने बाला लाईफ लाईन पुल महात्मा गाँधी सेतु पिछले कुछ सालों से खराब हो गया था। जिसके बाद सरकार ने इसको बनाने का कार्य शुरू किया था और अब यह बनकर तैयार हो गया है। गांधी सेतु के पश्चिमी लेन बनने के दौरान लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। सरकार ने भारी वाहनों की आवाजाही बंद कर दी थी।