LAC पर पिछले कई दिनों से तनाव जारी, कश्मीर से लद्दाख भेजे गए सेना और ITBP के जवान

भारत और चीन के बीच लद्दाख सीमा स्थित LAC पर बीते 26 दिनों से तनाव जारी है. भारत और चीन के बीच कई दौर की बातचीत के बाद भी चीन के रवैये में बदलाव नहीं आ रहा है. लिहाजा भारत ने मौजूदा हालात को देखते हुए कश्मीर से सेना और आईटीबीपी के जवानों को लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास तैनात किए हैं. सूत्रों के अनुसार, चीन की सेना की बराबरी के लिए गलवान घाटी में भारतीय जवानों की संख्या बढ़ाई गई है.

LoC से LAC में हुई जवानों की शिफ्टिंग

सेना में एक सीनियर अधिकारी ने बताया, ‘मौजूदा हालात के मद्देनजर LoC से LAC में जवानों की शिफ्टिंग हुई है. ये जरूरी भी था. कमांड और कॉर्पोरेशन लेवल पर कुछ फोर्स को रिजर्व भी रखा गया है. स्थिति को देखते हुए इन्हें तैनात किया जाएगा.’ इन सैनिकों को सड़क और हवाई के रास्ते पीपुल्स लिबरेशंस आर्मी (PLA) यानी चीनी सेना पर कुछ दबाव बनाने के लिए भेजा जा रहा है

सेना अगले सर्दियों के लिए अपनी पोस्ट बदलती है.

लेफ्टिनेंट जनरल एसएल नरसिम्हन बताते हैं, ‘इस मूवमेंट में कुछ विटंर स्टॉकिंग्स भी हो सकते हैं. जब बर्फ पिघलती है और खुली बहती है, तो सेना अगले सर्दियों के लिए अपनी पोस्ट बदलती है. आमतौर पर इन महीनों में ही ऐसा होता है.’