देश में कोरोना महामारी जारी है. लेकिन पाकिस्तान इस विश्व महामारी में भी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर सोमवार को कुछ आतंकवादियों ने घुसपैठ करने की कोशिश की. इन कोशिशों को भारतीय सेना के जवानों ने नाकाम किया और तीन आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया.
इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी
जम्मू कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल पर नौशेरा सेक्टर के पास सुबह-सुबह आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. तभी भारतीय सुरक्षाबलों ने उन्हें मार गिराया. अभी भी इस इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है और पूरी तरह से छानबीन की जा रही है.
पाकिस्तान रेंजर्स की मदद से घुसपैठ की कोशिश
गौरतलब है कि बॉर्डर पर पाकिस्तान रेंजर्स की मदद से लगातार आतंकी भारत में घुसने की कोशिश करते हैं. लेकिन हर बार उनकी ये कोशिश नाकाम जाती है और भारतीय सुरक्षाबल उन्हें मौत के घाट उतार देते हैं.
पिछले दिनों IED से भरी हुई एक सेंट्रो कार बरामद की गई थी
हाल ही में पाकिस्तान समर्थित आतंकियों की ओर से घाटी में लगातार अशांति फैलाने की कोशिश की जा रही है. बीते दिनों पुलवामा जिले में IED से भरी हुई एक सेंट्रो कार बरामद की गई. इस कार में करीब 40 किलो. IED था, जिसे इंटेलिजेंस के बाद जब्त किया गया.
You must be logged in to post a comment.